महंगाई, बेरोजगारी की मार से हर वर्ग बेहाल: दीपेंद्र हुड्डा

Friday, Oct 29, 2021 - 07:07 PM (IST)

चंडीगढ़, (बंसल): सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा आज कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा में बतौर मुख्यातिथि बरेली और बदायूं पहुंचे। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि महंगाई, बेरोजगारी की मार से हर वर्ग बेहाल हो चुका है। महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। पैट्रोल-डीजल उसकी पहुंच से बाहर हो गए हैं। डीजल-पैट्रोल, रसोई गैस, खाद्य तेल समेत रोजमर्रा की जरूरत के सामान इस कदर महंगे हो गए हैं कि आम आदमी का घर चलाना दूभर हो गया है। सरकार टैक्स पर टैक्स का बोझ लादे जा रही है। गरीब आदमी की थाली में दाल-सब्जी तो दूर की बात है, प्याज भी गायब हो गया है। तीन नए कृषि कानूनों की आड़ में सरकार आम आदमी की रोटी को भी चंद सरमायेदारों की मुठ्ठी में देना चाहती है।

 

देश की संपत्तियां बेचकर कब तक काम चलाएगी सरकार 
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों के चलते आज देश के युवा भयंकर बेरोजगारी का सामना कर रहे हैं। भाजपा ने हर साल 2 करोड़ रोजगार देने की बात कही थी, 7 साल में 14 करोड़ मिलने रोजगार चाहिए थे। देश के कुल लगभग 28 करोड़ घर हैं, यानी हर एक घर को छोड़ कर दूसरे घर में नौकरी मिलनी चाहिए थी। लेकिन क्या ऐसा हुआ। हुआ इसके विपरीत जो पहले से नौकरी कर रहे थे उनकी नौकरियां भी चली गईं। आॢथक हालत इस कदर खस्ता है कि कई दशकों की मेहनत से बनी सरकारी संपत्तियों को ही इस सरकार ने बेचना शुरू कर दिया। उन्होंने तंज कसा कि कोई आदमी घर की जमीन-जायदाद तब बेचता है जब उसकी माली हालत कमजोर हो जाती है। सरकार अच्छी आॢथक हालत का दावा तो कर रही है लेकिन उसके पास इस बात का जवाब नहीं है कि अगर हालात अच्छे हैं तो वो सरकारी संपत्ति को क्यों बेच रही है। आखिर देश की संपत्तियां बेचकर सरकार कब तक काम चलाएगी? 

Ajit Dhankhar

Advertising