ठेकेदार की लापरवाही के कारण बन गया मकान ढहने का खतरा

Saturday, Mar 19, 2022 - 12:39 PM (IST)

यमुनानगर: यमुनानगर के कस्बा रादौर के माता मोहल्ला में नगर पालिका द्वारा गंदे पानी के लिए डाली गई पाइप लाइन में ठेकेदार की लापरवाही साफ़ नजर आ रहीं हैं। ठेकेदार द्वारा कार्य में की लापरवाही से कई मकानों में जहां दरारें पड़नी शुरू हो गई है, वहीं एक तीन मंजिला मकान के आगे बनाया गया मेनहोल धंस जाने से उसके ढ़हने का खतरा भी बन गया हैं। जिससे मकान मालिक सहित स्थानीय लोगों की नींद उड़ी हुई हैं। 

मोहल्ले में करीब तीन वर्ष पहले नगर पालिका द्वारा गंदे पानी की निकासी के लिए नालियों को बंद कर पाइप लाइन बिछाई गई थी। लेकिन पाइप लाइन के कार्य में ठेकेदार की लापरवाही से आज उनके मकानों में दरारें पड़नी शुरू हो गई हैं। उन्होंने बताया कि उनके घरो का गंदा पानी पाइप में आगे नहीं जा रहा था, जिसके बाद पाइप लाइन जाम होने की आशंका के बाद जब मेनहोल को खोलकर देखा, तो उस वक्त उनके होश उड़ गए। जब उन्होंने देखा की मेनहोल टूटकर करीब 8 से 10 फुट नीचे धंस गया था। जिससे तीन मंजिले मकान के ढ़हने का खतरा बढ़ गया है, वहीं एक साथ लगते मकान में भी दरारें पड़ गई हैं। ऐसे में उनकी नगरपालिका प्रशासन से मांग है कि जल्द इस पाइप लाइन को दुबारा ठीक कर बनवाया जाए, जिससे उनके गंदे पानी की निकासी हो सके और उनके मकानों को भी कोई खतरा न हो। 

 

Auto Desk

Advertising