मार्केटिंग कमेटी का डीएमईओ डेढ़ लाख की रिश्वत लेते काबू(video)

Thursday, Apr 26, 2018 - 07:16 PM (IST)

सोनीपत(पवन राठी): बीजेपी सरकार के भ्रष्टाचार मुक्त करने के दावे एक बार फिर फेल हुए सरकार एक तरफ बार बार दावे कर रही है, कि किसी भी विभाग में वह भ्रष्टाचार सहन नहीं करेंगे, लेकिन रिश्वतखोर अधिकारी रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला सोनीपत की अनाज मंडी का है जहां पर सोनीपत मार्केटिंग कमेटी के डीएमईओ को 1 लाख 50 हजार  की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। पानीपत विजिलेंस की टीम ने यह कार्रवाई खरखोदा मंडी में आढ़ती विकास की शिकायत पर यह कार्रवाई की है, वहीं मंडी में आढ़त की दुकान के लाइसेंस की एवज में यह पैसे मांगे गए थे।

जानकारी के मुताबिक, सोनीपत मार्केटिंग कमेटी में डीएमईओ के पद पर तैनात राजेश जैन को पानीपत विजिलेंस टीम ने 1 लाख 50 हजार  की रिश्वत लेते रंगे हाथों सोनीपत अनाज मंडी से गिरफ्तार किया। विजिलेंस टीम के अधिकारी सुल्तान सिंह ने बताया कि खरखोदा मंडी मंडी में  आढ़ती विकास ने शिकायत दी थी कि मंडी में आढ़त के लाइसेंस के लिए डीएमईओ राजेश जैन ने उनसे 1 लाख 50 हजार  की रिश्वत मांगी थी, उसी शिकायत के आधार पर विजिलेंस टीम ने कार्यवाही करते हुए राजेश जैन को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

Shivam

Advertising