जिला अटॉर्नी 2500 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

Thursday, May 12, 2022 - 08:10 PM (IST)

चंडीगढ़, (अर्चना सेठी): हरियाणा राज्य विजिलेंस ब्यूरो ने जिला हिसार कोर्ट में तैनात जिला अटॉर्नी महेंद्र पाल को हरियाणा पुलिस के एक सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) से 2500 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

 

राज्य सतर्कता ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि जिला अटॉर्नी द्वारा ट्रायल कोर्ट में एक मामले में चालान अग्रेषित करने के एवज में पैसे की मांग करने पर शिकायतकर्ता एएसआई सुभाष चंद्र ने विजिलेंस से संपर्क किया।

 

एएसआई द्वारा इस मामले को विजिलेंस ब्यूरो के संज्ञान में लाने के बाद ब्यूरो की टीम ने रेड करते हुए जिला न्यायालय परिसर में जिला अटॉर्नी को 2500 रुपये लेते हुए रंगेहाथ काबू किया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।

Archna Sethi

Advertising