दिल्ली निवासी महिला रोहतक में गिरफतार, 262 ग्राम हेरोइन बरामद

Wednesday, Mar 15, 2023 - 09:28 PM (IST)

चंडीगढ़, (अर्चना सेठी): हरियाणा पुलिस द्वारा मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ जारी अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए रोहतक जिले से एक महिला को गिरफतार  कर उसके कब्जे से 262 ग्राम हेरोइन बरामद की है।

 

हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि गिरफतार महिला की पहचान सुल्तानपुरी, दिल्ली निवासी शकुन्तला के रुप मे हुई है। आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर कार्यवाही की गई है।

 

प्रवक्ता ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम हिसार बाईपास रोहतक के पास गश्त के दौरान मौजूद थी। टीम को सूचना मिली की दिल्ली निवासी युवती अवैध नशीले पदार्थों की सप्लाई करने का काम करती है और दिल्ली से नशीला पदार्थ लेकर रोहतक शहर आ रही है। खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तुरंत हरकत में आई और नियमानुसार कार्रवाई करते हुए पुराना बस अड्डा, कम्युनिटी सेंटर के पास से आने जाने वाले राहगीरों पर निगरानी की। इस दौरान पैदल आ रही महिला को शक के आधार पर काबू किया गया। चैकिंग के दौरान महिला के पास से 262 ग्राम हेरोइन व एक मोबाईल फोन बरामद हुआ है।

 

आरोपी के खिलाफ थाना शहर रोहतक में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। महिला से गहनता से पूछताछ की जा रही है।

Archna Sethi

Advertising