पुलिस भर्ती में ई.डब्ल्यू.एस. श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु में 5 वर्ष की दी जाएगी छूट

punjabkesari.in Thursday, Nov 05, 2020 - 07:06 PM (IST)

चंडीगढ़,  (बंसल/पांडेय): जजपा विधायक राम कुमार गौतम की मांग पर मुख्यमंत्री ने सदन में घोषणा की कि पुलिस भर्ती में ई.डब्ल्यू.एस. श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने केंद्र सरकार की तर्ज पर सरकारी नौकरियों में ई.डब्ल्यू.एस. श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान लागू किया है। उन्होंने कहा कि अब तक पुलिस भर्ती में ई.डब्ल्यू.एस. श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु में कोई छूट नहीं दी जाती थी।

 

इस संबंध में सुझाव प्राप्त किए गए थे और उन पर विचार करने के उपरांत अब पुलिस विभाग में भर्ती में ई.डब्ल्यू.एस. उम्मीदवारों को आयु में 5 वर्ष की छूट देने का निर्णय लिया गया है। गौतम ने पहले सवाल किया था कि क्या सरकार आॢथक रूप से कमजोर अभ्यॢथयों को आयु में 5 वर्ष की छूट देंगी, इस पर गृह मंत्री विज ने नहीं का जवाब दिया था जिस पर गौतम इस बात पर अड़ गए कि छूट दी जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikash thakur

Recommended News

Related News