सिरसा में सोमवार को कर्फ्यू ढ़ील बढ़ेगी

Sunday, Sep 10, 2017 - 09:49 PM (IST)

सिरसा: डेरा सच्चा सौदा मेेंं चले तलाशी अभियान के बाद कल डेरा और पास पड़ोस के गांवों में कल सुबह साढ़े आठ बजे से एक घंटे की और शाम चार बजे से तीन घंटे की कर्फ्यू. में ढ़ील दी जाएगी। जिला प्रशासन ने इस आशय का निर्णय लिया है। आज भी शाम में चार बजे से तीन घंटे के लिए कर्फ्यू.में ढील दी गई।

कर्फ्यू में ढील पर अधिकारियों के साथ उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने एक समीक्षा बैठक ली। बैठक में आज कर्फ्यू में ढील के दोरान कोई उपद्रव या हिंसा ना फैलने पर संतोष जाहिर करते हुए सोमवार को डेरा सच्चा सौदा तथा उसके साथ लगते गांव नेजिया,बाजेंका और बेगू में ओर ढील देने का निर्णय लिया गया जिसके तहत सुबह साढे आठ बजे से साढ़े नौ बजे और शाम चार बजे से सात बजे तक कर्फ्यू में ढील देने का निर्णय हुआ ताकि इस क्षेत्र के लोग जरूरत की आवश्यक चीजें खरीदने के साथ-साथ अपने खेतों में जाकर फसल की देखभाल कर सकें।

Advertising