रेवाड़ी परिषद चुनाव के लिए कांग्रेस ने सलाहकार टीम का किया गठन

punjabkesari.in Monday, Dec 07, 2020 - 08:00 PM (IST)

चंडीगढ़, (पांडेय): रेवाड़ी नगर परिषद के चेयरमैन पद के चुनाव के लिए हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा द्वारा पांच सदस्यीय सलाहकार कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी में रेवाड़ी से विधायक चिरंजीव राव, पूर्व मंत्री एम.एल.ए. रंगा, हरीश सैनी, नरेश शर्मा और ओम प्रकाश डाबला शामिल हैं।

 

यह जानकारी हरियाणा कांग्रेस महासचिव डॉ. अजय चौधरी ने दी। चौधरी ने कहा कि हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा द्वारा प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं से चर्चा करने के बाद यह फैसला लिया गया था कि रेवाड़ी नगर परिषद के चेयरमैन पद का चुनाव पार्टी सिंबल पर लड़ा जाएगा। अब इस चुनाव के लिए पांच सदस्यीय सलाहकार कमेटी का गठन किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikash thakur

Related News