बरोदा उपचुनाव जीते थे, ऐलनाबाद में हार गए , पार्टी को मंथन करना चाहिए: हुड्डा

punjabkesari.in Tuesday, Nov 16, 2021 - 01:39 PM (IST)

चंडीगढ़, देवेंद्र रुहल। भूपेंद्र सिंह हुड्डा चंडीगढ़ में प्रेस वार्ता करते हुए कहा की ऐलनाबाद उपचुनाव में प्रत्याशी ने सही से चुनाव नहीं लड़ा जैसे लड़ना चाहिए था, ये भी एक कारण है, और भी कई कारण रहे होंगे।  18 नवंबर को 'विपक्ष आपके समक्ष' के तहत अगला कार्यक्रम जींद में होगा।  किसानों के उत्थान के लिए दोनों गठबंधन पार्टियों जजपा भाजपा ने वादा किया था कि एक एक दाना खरीदेंगे, लेकिन बाजरा नहीं खरीदा।

भवान्तर के तहत 600 रुपये दिए और 800 - 900 रुपये भाव मिला। उन्होने कहा की  हर नेता व मंत्री रोज़ कहते हैं कि dap की कमी नहीं है तो, क्यो मेरी बहन बेटियां लाइन में खड़ी हैं अगर खाद की कमी नहीं है तो, रोज फोटोज सामने आती हैं कि DAP के लिए लाइन में लगी हुई हैं। हुड्डा कोई नया अस्पताल नहीं इन्होंने बनाया, प्लेटलेट्स किट उपलब्ध नहीं है।  डेंगू के टेस्ट करने तक कि किट नहीं है, स्वास्थ्य व्यवस्था बिल्कुल नहीं है। देश मे कोई भी राज्य  5 साल में डोमिसाइल नहीं देता, तो ये ऐसा क्यों कर रहे हैं, 75 फीसदी नौकरी में आरक्षण देने का फैसला सिर्फ धोखा किया जा रहा है, हरियाणा रेजीडेंसी सर्टिफिकेट 15 साल ही रखना चाहिए।  हर साल 2.5 लाख बेरोजगार बढ़ रहे हैं, 4 फीसदी रोजगार ही दे रहे हैं। किसी भी ड्रेन की सफाई नहीं कर रहे, मनरेगा का जो इस्तेमाल नहीं हो रहा है।

सरकार को क्या संकोच

  • आज हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, पंजाब से महंगा पेट्रोल डीजल है, पहले सस्ता होता था: हुड्डा
  • पेपर लीक कितने हो चुके हैं, सरकार को क्या संकोच है, किससे डर रहे हैं, इसकी सीबीआई जांच करवानी चाहिए: हुड्डा
  • बड़े अफसोस के साथ कह रहा हूँ, न तो स्वतंत्रता सेनानी की पेंशन बढ़ी, न तो गठन किया स्वतंत्रता सेनानी कमेटी का: हुड्डा
  • जनसंख्या बढ़ रही है, और रोजगार कम हो रहे हैं जिस कारण, कर्मचारी घट रहे हैं: हुड्डा
  • सबकुछ खत्म करने में लगे हैं,कुछ तो छोड़ दो हरियाणा में : हुड्डा
  • ऐसा लगता है प्रदेश में सरकार है ही नहीं: हुड्डा

सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra singh Ruhal

Recommended News

Related News