छात्रों और महिलाओं को मिली रोडवेज की सौगात के रूप में सिटी बस सर्विस

punjabkesari.in Monday, Apr 11, 2022 - 11:06 AM (IST)

कैथल: कैथल मैं आज उपायुक्त और विधायक ने हरी झंडी दिखाकर सिटी बस सेवा शुरू कर दी है। छात्र छात्राओं और महिलाओं को इस योजना से होगा फायदा, पहले जहां छात्रों और महिलाओं को ऑटो में जाना होता था तो 20 से 30 रुपय खर्चा आता था। अब सिटी बस सर्विस से 5 से लेकर 15 रुपय  तक खर्चे में यह सुविधा उपलब्ध हो गई है। इन बसों में जिन विद्दार्थीयों के बस पास बने हुए हैं वह भी मान्य होंगे उन्हें किराया नहीं देना पड़ेगा।

इसमें से एक बस छात्राओं के लिए आरक्षित है, जबकि दूसरी बस में छात्र और महिलाएं भी सफर कर सकते हैं। बता दें कि पिछले काफी समय से विद्यार्थियों की मांग चल रही थी कि शहर में सिटी बस सेवा को शुरू किया जाए और प्रशासन ने छात्रों की इस मांग को पूरा करते हैं आज से सिटी बस सेवा शुरू की है। जो कैथल बस स्टैंड से शुरू होकर आईजी कॉलेज पेहवा चौक आरकेएसडी कॉलेज, विश्वकर्मा चौक अंबेडकर कॉलेज से होती हुई दोबारा बस स्टैंड पर वापस लौटेगी। हालांकि इस बस सेवा में आईटीआई का रूट शामिल नहीं किया गया। इस बारे में महाप्रबंधक अजय गर्ग ने कहा कि जल्द ही इस रूट को भी सिटी बस सर्विस में शुरू किया जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Custom

Auto Desk

Recommended News

Related News