मुख्यमंत्री ने 11 लोगों को दिया बुढ़ापा पेंशन का तोहफा

punjabkesari.in Wednesday, Nov 08, 2023 - 06:27 PM (IST)


चंडीगढ़ , 8 नवंबर - (अर्चना सेठी) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन करते हुए भय, भ्रष्टाचार और भेदभाव के माहौल से जनता को राहत देने का काम किया है। हमारी सरकार ने किसान, मजदूर, गरीब व जरूरतमंदों सहित हर वर्ग के कल्याण के लिए काम किया है। हरियाणा के प्रति हमारे समर्पण भाव से प्राप्त होने वाली ऊर्जा निरंतर हमें प्रदेश की उन्नति तथा जन-जन के कार्य करने के लिए प्रेरित करती है।

मुख्यमंत्री बुधवार को यमुनानगर के गांव प्रताप नगर (खिजराबाद) में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं को सुनने के दौरान सीधा संवाद कर रहे थे। कार्यक्रम में पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पादों का अवलोकन किया और रेड क्रॉस सोसाइटी की तरफ से ट्राई साइकिल भी वितरित किए।

 मनोहर लाल ने कहा कि सरकार ने परिवार पहचान पत्र के माध्यम से लोगों को ऑनलाइन प्रणाली का लाभ देते हुए घर बैठे बुढ़ापा पेंशन सहित तमाम योजनाओं का फायदा देने का काम किया है। जनसंवाद में मुख्यमंत्री ने लीला देवी, फूल चंद, दिलशाद, सुनीता, शकीला, नूर हस्न, अमरनाथ, चमनलाल, अनिल, राजेन्द्र व रूबल कुमार सहित 11 लोगों को बुढ़ापा पेंशन की सौगात भी दी है।


जनसंवाद में मुख्यमंत्री ने प्रताप नगर के लोगों को करीब 40 लाख रुपए के बजट से 2 एकड़ में बनने वाली पार्क व व्यायामशाला, प्रताप नगर से जगाधरी तक केवल लड़कियों के लिए छात्रा विशेष बस सेवा शुरू करने, शहर की तर्ज पर गांव प्रताप  नगर में सीवरेज पाईप लाईन बिछाने, प्रताप नगर से गांवों की तरफ जाने वाली 2 सड़कों के निर्माण कार्य को शुरू करने तथा प्रताप नगर की 1 किलोमीटर की फिरनी बनाने की सौगात दी है।

इसके अलावा कुट्टीपुर की पंच की मांग पर आधा एकड़ भूमि पर शैड वाला बारात घर बनाने, मिडिल स्कूल में कमरे बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार करने तथा मिडिल स्कूल में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए आस-पास के स्कूलों के शिक्षकों को स्कूल में एडजस्ट करने तथा सफाई कर्मचारी की व्यवस्था करने के आदेश दिए। साथ ही कुट्टीपुर गांव को किशनपुरा से अलग करके नियमानुसार कुट्टी पुर पंचायत बनाने के लिए भी अधिकारियों को आदेश दिए। कार्यक्रम में साधवी नाज पटेल द्वारा रखे गए तथ्यों के आधार पर मुख्यमंत्री ने अपने कोष से अवेस्ता फाउंडेशन को 5 लाख रुपए की अनुदान राशि देने की भी घोषणा की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Archna Sethi

Related News