जहरीली शराब पीने से हुई मौतों पर मुख्यमंत्री ने जताया दुख

punjabkesari.in Saturday, Nov 07, 2020 - 09:55 PM (IST)

चंडीगढ़,  (बंसल): हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोनीपत और पानीपत जिलों में जहरीली शराब पीने के कारण हुई लोगों की मृत्यु पर दुख और संवेदना प्रकट करते हुए मुआवजे के तौर पर 2-2 लाख रुपए देने की घोषणा की है। यह राहत राशि मुख्यमंत्री राहत कोष से दी जाएगी।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संबंध में पुलिस ने गिरफ्तारी की है और जांच जारी है। उन्होंने कहा कि इस नैटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए कड़े दिशा-निर्देश दिए गए हैं। मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शराब की अवैध बिक्री में शामिल पाए जाने वाले अधिकारी, कर्मचारी, ठेकेदार या शराब माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा इस तरह के मामलों को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikash thakur

Recommended News

Related News