कैथल के सरकारी हस्पताल में नहीं काम कर रही सीबीसी मशीन , मरीजों को हो रही है परेशानी

Wednesday, Apr 13, 2022 - 03:50 PM (IST)

कैथल: कैथल के  नागरिक अस्पताल में इलाज के नाम पर मरीजों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। अस्पताल में पिछले एक महीने से सीबीसी (कंपलीट ब्लड काउंटस) की जांच करने वाली मशीन खराब पड़ी है। हीमोग्लोबिन के बाद अगर किसी टेस्ट की सबसे ज्यादा जांच करवाई जाती है तो वह सीबीसी है। लेकिन उसके बावजूद विभाग मशीन को ठीक करवाने की बजाए मरीजों की सीबीसी जांच करवाए बिना ही काम चला रहा है। टेस्ट बंद होने से फिजिशियन ने मरीजों को सलाह तक देना बंद कर दिया है। वे भी सिर्फ हीमोग्लोबिन लिख देते हैं, ताकि मरीजों को जांच के लिए बाहर न भटकना पड़ा।उसके बाद अंदाजे से लक्षणों के आधार पर ही दवाइयां लिखी जा रही हैं। ये हाल तब है जब ओपीडी में 50 प्रतिशत से ज्यादा मरीज बुखार, खांसी व जुकाम से पीड़ित पहुंच रहे हैं। इन बीमारियां का कारण सामान्य इंफेक्शन है या कुछ और इसका पता लगाने के लिए डॉक्टर सबसे पहले सीबीसी कराने की सलाह करता है। लेकिन उसके बावजूद अधिकारी बेपरवाह बने हुए हैं। 

इस बार जब अस्पताल के सिविल सर्जन नीलम गुप्ता से बात की गई तो मामले पर लीपापोती करती नजर आई बोले मशीन खराब है परंतु मैनुअल टेस्ट हो रहे हैं मरीजों को परेशान नहीं होने दे रहे है। इस बार जब कैथल के उपायुक्त प्रदीप दहिया से बात की गई तो उनका कहना था कि मामला मेरे संज्ञान में अभी आया है जल्द ही मशीन को ठीक करवा दिया जाएगा अगर कोई फंड की जरूरत होगी तो वह भी उपलब्ध करवाया जाएगा मरीजों को परेशानी नहीं आने दी जाएगी।

 

Auto Desk

Advertising