निर्दलीय विधायक कुंडू ने सरकार पर लगाया आरोप

punjabkesari.in Tuesday, Oct 13, 2020 - 09:42 PM (IST)

चंडीगढ़, (बंसल): महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने सरकार पर आरोप लगाया है कि गुरुग्राम में राजनीतिक द्वेष के तहत केस दर्ज करवाया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार उन्हें दबाना चाहती है और मानसिक रूप से प्रताडि़त करने के लिए ऐसे हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। वे केसों से घबराने वाले नहीं हैं। 10 साल में सरकार ने केसों के रूप में मैडल दिया है।अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि इससे पहले पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर के शुगर मिल में घोटाले को उजागर करने पर केस दर्ज किया था। अब बरौदा उपचुनाव में भाजपा ने हलके में विरोध को देख उसे दबाने के लिए मामला दर्ज करवाया है।

 

जिस व्यक्ति ने केस दर्ज करवाया है, जबकि उसने खुद ही अपना काम छोड़ा था। बाकायदा यह लिखित में दिया था। हालांकि मामला मध्य प्रदेश से जुड़ा हुआ है, जबकि एफ.आई.आर. गुरुग्राम में दर्ज की गई है। कुंडू ने आरोप लगाया कि बरौदा उपचुनाव में भाजपा की स्थिति खराब है। वे सरकार की जनविरोधी नीतियों बारे जनता को जागरूक कर रहे हैं। उनका मकसद भाजपा को हराना है। इसके लिए वे सशक्त उम्मीदवार का समर्थन करेंगे, चाहे वह किसी भी पार्टी को हो। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikash thakur

Recommended News

Related News