बाबासाहेब ने दलितों के लिए किए काम : रतनलाल कटारिया

punjabkesari.in Friday, Apr 15, 2022 - 08:10 PM (IST)

चंडीगढ, (अर्चना सेठी): बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का 131 वां जन्म दिवस बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया l इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व अंबाला लोकसभा सांसद रतनलाल कटारिया ने कहा कि यद्यपि हम आजादी के 75वे वर्ष में हिलोरे ले रहे हैं, लेकिन बराबरी और आर्थिक समानता को प्राप्त करने के लिए हमें और कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी, तब जाकर ही हम डॉक्टर अंबेडकर के सपनों का भारत बनाने में सफल होंगे l

 

कटारिया ने कहा कि दलितों के लिए संघर्ष करते समय बाबासाहेब ने छुआछूत और जातिवाद की बुराई के लिए जो संघर्ष किया था, आज भी उस पर संघर्ष करने की आवश्यकता है l उन्होंने कहा कि 25 नवंबर 1949 को बाबा साहब ने संविधान सभा में बोलते हुए चेतावनी दी थी कि हम राजनीतिक रूप से तो आजाद हो गए हैं लेकिन सामाजिक और आर्थिक क्षेत्र में अभी भी आज बहुत बड़ी असमानता दिखाई पड़ती है अगर हमने देश में सामाजिक और आर्थिक आजादी के लिए प्रयतन नहीं किए तो यह राजनीतिक आजादी खतरे में पड़ सकती है l

 

कटारिया ने कहा कि संसद भवन में अक्सर विधानसभा की कार्रवाई पढ़ता रहता हूं और संविधान बनाते समय 17 नवंबर से लेकर 25 नवंबर 1949 को जो अंतिम बहस हुई हैं, वह पढ़ने लायक हैl उन्होंने कहा कि भारत के संविधान का मूल हमें प्रजातंत्र का रास्ता दिखाता है और जनता के मूल अधिकारों की शक्तियों के बारे में बताता है l 
कटारिया ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में बनी भाजपा सरकार डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के सपनों को कारगर साबित करने के लिए दृढ़ संकल्पित है l प्रधानमंत्री बनते ही बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर से जुड़े प्रमुख पांच स्थानों को पंचतीर्थ का नाम देकर उन्हें आस्था केंद्र के रूप में स्थापित किया l उनकी हर योजना का दरवाजा गरीब के घर जाकर खुलता हैl

 

कटारिया ने कहा कि केंद्र सरकार के साथ-साथ हरियाणा की राज्य सरकार भी अनुसूचित जातियों वर्ग के कल्याण के लिए अनेक अभूतपूर्व योजनाएं चला रही है जैसे मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति के बीपीएल परिवारों को बेटी की शादी पर ₹71000 शगुन के रूप में दिए जाते हैं, आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति के परिवारों में तीन बेटियों के जन्म पर ₹21000 प्रति बेटी सहायता प्रदान की जाती है, अदालतों में पैरवी के लिए कानूनी सहायता स्कीम के अंतर्गत अनुसूचित जाति के लोगों को ₹22000 प्रदान कराए जाते हैं, अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग की सुविधा दी जाती है, अनुसूचित जाति के किसानों को बायोगैस प्लांट पर ₹13000 की सब्सिडी और मत्स्य पालन पर 60% तक सब्सिडी दी जाती है l डॉक्टर बी आर अंबेडकर आवास योजना के अंतर्गत हरियाणा में 47532 परिवार अभी तक लाभान्वित हो चुके हैं l यह सब योजनाएं दर्शाती हैं कि केंद्र सरकार और भाजपा शासित राज्यों की सरकारें डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के सपनों को साकार करने के लिए बढ़-चढ़कर इस वर्ग को देश में समानता दिलाने के लिए प्रयास कर रही है l उन्होंने इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री की ओर से लाइब्रेरी व कंप्यूटर रूम के लिए 11 लाख और अपने सांसद निधि कोष से एक लिफ्ट अंबेडकर भवन के लिए घोषित की l 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Archna Sethi

Recommended News

Related News