एडीसी के विवादित बयान पर आशा और आंगनवाड़ी वर्करों का प्रदर्शन (Video)

punjabkesari.in Monday, Jul 20, 2015 - 05:01 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट): फतेहाबाद के एडीसी राजेश जोगपाल द्वारा आशा वर्करों और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं पर की गई टिप्प्णी के मामले में आशा वर्कर और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर पूरे शहर भर प्रदर्शन किया।

इस दौरान प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सीएम के नाम का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। राज्य की महासचिव शंकुतला रानी ने कहा कि प्रशासन द्वारा वर्करों पर दर्ज मुकद्दमें रद्द हों नहीं तो वे राज्य स्तर पर आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।

गौरतलब है कि फतेहाबाद में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एडीसी राजेश जोगपाल के द्वारा आशा वर्करो और आंगनवाडी वर्करों को कन्या भ्रूण हत्या के लिए जिम्मेदार बताया गया था, जिसका विरोध करने पर प्रशासन के द्वारा 112 वर्करों पर मामले की दर्ज कर दिए गए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News