नितिन गडकरी के सिरसा दौरे को लेकर कांग्रेस ने किया एक फैसला

punjabkesari.in Sunday, Jul 19, 2015 - 02:41 PM (IST)

सिरसा (सतनाम सिंह): 20 जुलाई को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर और केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के सिरसा दौरे को लेकर कांग्रेस ने काले झंडे दिखाकर विरोध करने का फैसला लिया है।

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता का कहना है कि भाजपा सरकार में भष्ट्राचार बढ़ा है और सिरसा नगर परिषद में घोटाले में शामिल भरष्ट अधिकारी खुले घूम रहे है और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही।

हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता पंड़ित होशियारी लाल शर्मा ने कहा कि सिरसा नगर परिषद में गलियों को लेकर घोटाला हुआ है और उसमे 18 जून को FIR भी दर्ज की गई और भरष्ट्र अधिकारियों की गिरफ्तारी को लेकर शहर थाना के बाहर लोग धरने पर बैठे है, लेकिन पुलिस ने केवल परिषद के 2 अधिकारी JE और ME को ही गिफ्तार ही किया गया।

होशियारी लाल ने कहा कि शहर में मूलभूत सुविधाओं की कमी है और भरष्ट अधिकारियो की ग्रिफ्तारी की मांग को लेकर कांग्रेस 20 जुलाई को विरोध सवरूप मुख्य मंत्री मनोहर लाल खटटर और केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को काले झंडे दिखाने का काम करेगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News