खट्टर सरकार ने किसानों को दिए 2-2 रुपए के चेक

Saturday, Jul 18, 2015 - 05:05 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज): खुद को किसानों सबसे बड़ा हितैषी बताने वाली प्रदेश की खट्टर सरकार पूर्व की हुड्डा सरकार के नक्शे कदम पर चलती नजर आ रही है।

रोहतक के गांव बलियाणा में आई.एम.टी. बनाने के लिए अधिग्रहित की गई जमीन की रॉयल्टी के तौर पर खट्टर सरकार ने किसानों को 2 से 10 रुपए तक के चेक थमा दिए। ये चेक किसी एक या 2 किसानों को नहीं बल्कि 100 के करीब किसानों को दिए गए हैं। चेक मिलने के बाद से किसानों में खासा रोष है। वहीं, इस संबंध में एच.एस.आई.आई.डी.सी. के अधिकारीयों का कहना है कि चेक पॉलिसी के तहत काटे गए हैं।

गौरतलब है कि 2008 में गत कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने घोषणा की थी कि जिन किसानों की जमीन सरकार अधिग्रहण करेगी, उन्हें मुआवजे के अलावा 33 साल तक प्रति एकड़ 15 हजार रूपए रॉयल्टी दी जाएगी और उसमें सालाना 500 रुपए की वृद्धि होगी।
 

Advertising