न्यूजीलैंड की चोटी फतेह करने निकलीं जुड़वा बहनें ताशी-नुंगशी मलिक

Sunday, Jul 12, 2015 - 12:28 PM (IST)

सोनीपत: अफ्रीका की सबसे ऊंची 5995 मीटर ऊंची खड़ी चोटी किलीमंजारों फतह कर पूरी दुनिया में देश का नाम गर्व से ऊंचा करने वाली सोनीपत की जुड़वा पर्वतारोही बहनें ताशी और नुंगशी मलिक अब न्यूजीलैंड की माउंट कुक चोटी को फिर से फतह करने के लिए निकल पड़ी हैं।

दोनों जुड़वा बहने 9 मई 2013 में विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर भी भारतीय ध्वज लहरा चुकी हैं। पिता कर्नल बीरेंद्र मलिक को भी बहादुर बेटियों की शानदार सफलता के लिए बधाई दी।

Advertising