बीमा पॉलिसी धारकों के लिए जरूरी खबर

punjabkesari.in Saturday, Jul 11, 2015 - 12:19 AM (IST)

कैथल (पराशर): एक अंतर्राज्यीय आपराधिक गिरोह द्वारा धोखाधड़ी पूर्वक करीब 7 लाख की ठगी करने के मामले को सुलझाते हुए वाणिज्यिक अपराध प्रकोष्ठ ने नई दिल्ली निवासी एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी व नकदी बरामदगी के लिए आरोपी का अदालत से & दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। 
 
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सी.आई.ए.-& के ए.एस.आई. शिवकुमार ने तिलक नगर नई दिल्ली निवासी रामलोचन यादव को गिरफ्तार किया है। दाबा निवासी हवा सिंह की शिकायत पर थाना गुहला में दर्ज मामले अनुसार उसने बीमा पॉलिसी तहत 2 बीमे करवाए हुए हैं। 18 अक्तूबर 2014 को उसके पास फोन आया कि बीमा पॉलिसी का पूर्ण लाभ लेने के लिए उसे एक अकाऊंट में कुछ नकदी जमा करवानी होगी। 
 
उनके झांसे में आने कारण उसने बताए गए बैंक अकाऊंट में नकदी जमा करवा दी परंतु विभिन्न मोबाइल नम्बरों की मार्फत आरोपियों द्वारा उसका लगातार आॢथक शोषण किया जाने लगा। बाद में आरोपियों ने फोन उठाना बंद कर दिया तथा नकदी हड़प गए। आरोपी रामलोचन से गहनतापूर्वक व्यापक पूछताछ की जा रही है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News