रामपाल के समर्थकों ने किया प्रदर्शन, DSP के गनमैन की फाड़ी वर्दी

Friday, Jul 03, 2015 - 04:46 PM (IST)

हिसार (पवन राठी): बरवाला के सतलोक आश्रम प्रकरण को लेकर दर्ज देशद्रोह मामले में आश्रम संचालक रामपाल और उसके 302 सहयोगियों के प्रोडक्शन वारंट जारी किए हैं। रामपाल और उसके सहयोगियों की देशद्रोह के मामले में आज अदालत में पेशी होनी थी लेकिन अदालत परिसर से बाहर समर्थकों की भारी तादाद के चलते यह पेशी नहीं हो सकी।

सूत्रों के अनुसार यह पेशी वीसी के जरिए हुई, लेकिन इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है। इस मामले में अब अगली सुनवाई 1 अगस्त को होगी। वैसे बीती रात्रि से ही रामपाल के हजारों समर्थकों का जमावड़ा अदालत परिसर के आसपास राजगढ़ रोड और अन्य जगहों पर रहा। सुबह वहां पर हजारों की संख्या में समर्थक पहुंच गए। हजारों समर्थकों की संख्या देखकर प्रशासन अचंभित रह गया।

दोपहर को पुलिस को और सख्त रवैया अपनाना पड़ा। पुलिस ने इस दौरान धारा 144 का उल्लंघन करने वाले कुछ समर्थकों को हिरासत में लेकर पुलिस की बस में बिठाया। इनमें महिला समर्थक भी शामिल थीं। इस दौरान एक समर्थक ने डी.एस.पी के गनमैन के साथ हाथापाई भी की और वर्दी फाड़ दी।

Advertising