कोल्ड ड्रिंक की बोतल में मिली गंदगी

punjabkesari.in Tuesday, Jun 30, 2015 - 01:14 AM (IST)

कालांवाली  (प्रजापति): कोका कोला कम्पनी की कांच की 200 एम.एल. की बोतल में गंदगी को लेकर एक उपभोक्ता न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की तैयारी में है। शहर के गुरुद्वारा श्री सिंह सभा के पास बनी मार्कीट में चीलमार वैरायटी स्टोर के मालिक शिव कुमार तायल ने बताया कि रूटीन की भांति करीब 2 सप्ताह पहले उसने कम्पनी की ओर से निर्धारित एक एजैंसी से स्टोर पर बेचने के लिए कोल्ड ड्रिंक का ऑर्डर दिया। 
 
सोमवार को जब वह कोका कोला की 200 एम.एल. की कांच की बोतल को साफ करके ठंडा होने के लिए फ्रीज में लगा रहा था तो देखा कि बोतल में गंदगी है। बोतल के अंदर काफी गंदगी है और देखने में प्रतीत होता है जैसे क ोई गोल चीज है। तायल ने बताया कि वह उक्त मामले को लेकर कोर्ट की शरण लेगा, क्योंकि कम्पनी की ओर से उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य से सीधा खिलवाड़ है।

तायल ने बताया कि बोतल पर अंकित तारीख के अनुसार वह पुरानी नहीं है। बोतल पर 1 मार्च 2015 अंकित है और एक्सपायरी 6 माह तक की है।
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News