भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए विज ने लिया अहम फैसला

Wednesday, Jun 24, 2015 - 04:24 PM (IST)

अंबाला (कमल मिड्ढा): भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए खेल एंव स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज नए आदेश जारी किए हैं। अब ठेकेदार अपनी मर्जी से वेतन नहीं काट पाएंगे। आऊटसोर्सिंग के जरिये भर्ती हुए कर्मचारियों को पूरा वेतन मिलेगा विज द्वारा जारी किए आदेश कर्मचारियों को वेतन या तो चैक के माध्यम से दिया जाएगा या बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाएगा और बैंक स्टेटमेंट भी हेड ऑफिस में जमा करवानी होगी।

विज ने कहा कि व्यक्तिगत तौर पर वे आऊटसोर्सिंग के हक में नहीं हैं और जल्द ही इसे खत्म करेंगे। विज के इस आदेश से अपनी मर्जी से कर्मचारियों का वेतन काटने वाले या कम वेतन देने वाले ठेकेदारों की अब खैर नहीं होगी। प्रदेश में लाखों कर्मचारी आऊटसोर्सिंग के जरिये भर्ती होकर सरकारी दफ्तरों में कार्य कर रहे हैं और उनके ठेकेदार मनमर्जी से उनके वेतन में कटौती करते हैं लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। सूबे के स्वास्थ्य मंत्री ने इस धांधली को खत्म करने के लिए सख्त आदेश जारी किए हैं। विज ने कहा कि वे भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करना चाहते हैं।

Advertising