नर्सिंग छात्राओं के प्रदर्शन की वजह से वाहन चालकों को हुई परेशानी

punjabkesari.in Tuesday, Jun 23, 2015 - 03:11 AM (IST)

अम्बाला छावनी, (जतिन): ए.एन.एम. व जी.एन.एम. की नर्सिंग छात्राओं के मात्र आधे घंटे के जाम ने जी.टी. रोड पर रफ्तार पर ब्रेक लगा दी। शास्त्री कालोनी के समक्ष छात्राओं ने जाम लगा दिया जिस वजह से वाहन चालकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। सुबह करीब 10 बजे  के वाहनों की रफ्तार पर लगाम लगी दी। जाम लगते से रोड के दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गईं। जाम की वजह से रोड पूरी तरह ब्लॉक रही जिस कारण करीब 3-3 किलोमीटर लंबा जाम रोड के दोनों तरफ लग गया। 

जाम में आम आदमियों को जहां परेशानी हुई वहीं एक मरीज के परिवार सदस्य ने रोड पर बैठी नर्सिंग छात्राओं के आगे हाथ जोड़े लेकिन उन्होंने एक न सुनी और व अपनी मांगों के लिए रोड पर ही बैठे रहे। मौके पर महिला पुलिस की मदद से छात्राओं को रोड से हटाया गया।

जाम खुलते ही पुलिस ने वाहनों को एकदम तेजी से निकाला जिसके बाद रोड पर ट्रैफिक सामान्य हो सका। दोपहर तक शास्त्री कालोनी में भारी पुलिस बल तैनात रहा। 
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News