बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कर्यक्रम में हुई डांस पार्टी की जांच होगी: विज

punjabkesari.in Monday, Jun 22, 2015 - 03:02 PM (IST)

अंबाला (कमल मिड्ढा): फतेहाबाद में एक निजी पैलेस में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की आड़ में IMA और सरकारी डॉक्टरों के बीच सरकारी खर्च पर डांस पार्टी करने के मामले पर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने जांच की बात कही है। विज ने इस मामले पर बात करते हुए कहा कि मामला काफी गंभीर है यदि सरकारी खर्च और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की आड़ में ऐसा किया गया है तो इसके बारे पता किया जाएगा और दोषी कोई भी हो बख्शा नहीं जाएगा।

वहीं डिब्बा बंद प्रोडक्ट्स में पाई जा रही कमियों पर विज ने कहा कि इसको लेकर पहले से ही पॉलिसी बनाई गई है। इसको लेकर सख्ती से निपटा जाएग। विज ने कहा कि कई प्रदेशों में डिब्बा बंद प्रॉडक्ट्स के सैम्पल फेल हुए हैं इसको लेकर जानकारी मिली है कि कई प्रॉडक्ट बिना अनुमति के बिक रहे हैं इसलिए अधिकारीयों की मीटिंग बुलाई गई है इस बारे सख्त निर्देश जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द प्रदेश में 4 लैबोरेटरी वेल इक्यूपट लगाई जाएंगी। पिछली सरकार ने इसके बारे सोचा ही नहीं, मैगी की जांच भी पी.जी.आई से करवानी पड़ी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News