एक बार फिर कन्या भ्रूण हत्या की रोक पर मुहीम जारी

punjabkesari.in Saturday, Jun 20, 2015 - 02:23 PM (IST)

अंबाला (कमल मिड्ढा): कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए RUN AGAINST FEMALE FOETICIDE के नाम से अंबाला पुलिस द्वारा शुरू की गई। मुहीम के तहत आज एक बार फिर अंबाला में 8.4 किलोमीटर मेराथन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हरियाणा सरकार के एडिशनल प्रिंसिपल चीफ सैक्रेटरी के के खंडेलवाल ने मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत की और उनके साथ-साथ अंबाला पुलिस के मुखिया और स्थानीय विधायक असीम गोयल भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

अंबाला पुलिस द्वारा शुरू की गई पहल की तारीफ करते हुए के.के. खंडेलवाल ने पुलिस द्वारा शुरू की गई ओस मुहीम की जमकर तारीफ की और कहा कि हिम्मत ही इंसान को आगे लेकर जाती है। उन्होंने कहा कि समाजिक कुरीतियों को खत्म करने के लिए और जागरूक करने के लिए यह एक अच्छा कदम है।

RAFF नाम से आयोजित मेराथन में कन्या भ्रूण हत्या रोकने का सन्देश देने के लिए एक छोटी बच्ची जसलीन कौर सभरवाल ने कविता के माध्यम से कन्या भ्रूण हत्या रोकने का सन्देश दिया इसके अलावा करुक्षेत्र से आए गायक विकास रेल्हान ने नन्ही परी नाम की सीडी का विमोचन मुख्यातिथि के हाथों से करवाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News