40 साल बाद फतेहाबाद का बराला ने सपना किया पूरा

Friday, Jun 19, 2015 - 03:35 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट): फतेहाबाद के भूना इलाके में बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष और टोहाना के विधायक सुभाष बराला ने सरकारी कालेज में प्रथम सत्र का उद्घाट्न किया। इसके साथ ही भूना में अपने कॉलेज की 40 साल पुरानी मांग आज पूरी हो गई।

उपस्थितजन को संबोधित करते हुए सुभाष बराला ने कहा कि भूना में कॉलेज की मांग उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के समक्ष उस समय रखी थी जब वे सरकार बनने के बाद पहली बार फतेहाबाद आए थे।

मुख्यमंत्री ने इसे सहर्ष स्वीकार किया और जल्द ही भूना को कॉलेज की सौगात देने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि भाजपा किसी एक क्षेत्र के नहीं बल्कि सबके विकास की नीति में विश्वास करती है।

यही कारण था कि भूना में विपक्ष का विधायक होते हुए भी मुख्यमंत्री ने यहां के बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए दूर जाने की पीड़ा को समझते हुए इस क्षेत्र को नए कॉलेज की सौगात दी। इस कालेज मे 15 जून से प्रवेष प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी हैं, जिसके बाद बाद जल्द ही इस कालेज की इमारत का निर्माण करवा दिया जाएगा।

Advertising