फूड एंड सप्लाई विभाग करेगा मैगी के सैंपल की जांच

Thursday, Jun 04, 2015 - 12:24 PM (IST)

सिरसा/ गुड़गांव (सतनाम सिंह): देश भर में मैगी नूडल्स में स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने वाले लेड कंटेंट मिलने के मामले को लेकर स्वास्थ्य मंत्री व विभाग के महानिदेशक के आदेशों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर में कई दुकानों से सैंपल लिए और उन्हें सील कर जांच के लिए चंडीगढ़ लैब में भेजा है जहां से 14 दिन बाद रिपोर्ट आएगी। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फूड एंड सप्लाई विभाग मैगी के सैंपल की जांच करेगा।

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक को प्रदेशभर में मैगी के सैंपल लेने के निर्देश दिए थे। आपको बता कि मैगी पर दिल्ली सहित कई राज्यों में बैन लग चुका है।

Advertising