यदि कांग्रेस काम करती तो 15 सीटें नहीं आती: रमेश कौशिक

Tuesday, May 26, 2015 - 10:20 AM (IST)

गन्नौर (सोनीपत): हरियाणा के गन्नौर से सांसद रमेश कौशिक दातौली गांव पहुंचे। सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत रमेश कौशिक ने दातौली गांव को गोद लिया है, जिसको लेकर सांसद रमेश कौशिक ने दातौली गांव में अधिकारियों के साथ बैठक की। रमेश कौशिक ने कहा कि समय सीमा में दातौली गांव को आदर्श बनाकर समय सीमा में काम पूरा किया जाएगा।

रमेश कौशिक ने दातौली गांव में अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुए कहा कि आदर्श गांव को बनाने के लिए कार्य तेजी से किया जा रहा है। एक साल में लगभग सारा काम पूरा हो जाएगा।

सांसद ने कहा कि भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार को खत्म किया है। कांग्रेस सुटकेस की सरकार है। कांग्रेस के नेता बौखलाए हुए है। अगर प्रदेश में कांग्रेस काम करती तो 15 सीटें नहीं आती। अभी तो कांग्रेस को पता चलेगा की उनके समय हुए घोटालों की पोल खुलेगी। उनका कहने का कुछ और करने का कुछ और होता है। भाजपा सरकार ने जो काम एक साल में किया वो कांग्रेस ने 10 साल में भी नहीं किए थे। भाजपा जनता से किए वायदे पूरे करेगी।

Advertising