जब कालेज प्रिंसीपल को विज ने लगाई फटकार

punjabkesari.in Saturday, May 23, 2015 - 01:26 AM (IST)

अम्बाला छावनी : स्टाफ रोड पर स्थित सैंट्रल लाइब्रेरी में प्रतिदिन पढऩे के लिए जाने वाले सैंकड़ों छात्र शुक्रवार प्रात: मंत्री अनिल विज के निवास पर पहुंचे। उनका आरोप था कि लाइब्रेरी का समय बदलकर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक कर दिया गया है जिससे छात्रों को पाठन में परेशानी हो रही है। लाइब्रेरी का प्रभार गवर्नमैंट कालेज के प्राचार्य के पास है। छात्रों ने आरोप लगाया कि कालेज के प्रिंसीपल डा. मनमोहन सिंह ने लाइब्रेरी का समय प्रात: 5 बजे से शाम 8 बजे की बजाय अब सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक का कर दिया जिससे छात्रों को परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया की लाइब्रेरी में पीने के पानी की, शौचालय, बैठने के लिए कुॢसयों की व अन्य समस्याएं हैं। 
 
मंत्री विज ने कालेज के प्रिंसीपल डा. मनमोहन सिंह को फोन लगाया। करीब 2 मिनट उन्होंने पिं्रसीपल से बात की और कड़ी फटकार लगाई। मंत्री विज ने प्रिंसीपल से कहा कि ‘इसी लाइब्रेरी में पढ़कर बच्चे आई.पी.एस. व आई.ए.एस. बनकर निकल रहे हैं और आप उन्हीं छात्रों के लिए परेशानी खड़ी कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि ‘यदि आपको लाइब्रेरी के संचालन में कोई दिक्कत आती है तो उन्हें बताएं, लाइब्रेरी में फंड व सुविधाओं की कमी है तो उन्हें तुरंत अवगत कराया जाए। मंत्री ने कहा कि बच्चों को पढऩे के लिए पुराना समय सही बैठता है और लाइब्रेरी को पुराने समय अनुसार ही खोला जाए।’ इसके बाद विज चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News