बिस्कुट और गुटखा के रैपर बनाने वाली फैक्टरी में आग से लाखों का सामान खाक

Monday, May 18, 2015 - 03:42 AM (IST)

सोनीपत : बीती रात कुंडली स्थित औद्योगिक क्षेत्र में बिस्कुट व गुटखा के रैपर बनाने वाली एक फैक्टरी में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि उस पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड की 6 गाडिय़ों का 8 घंटे का समय लगा। इस दौरान लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।

जानकारी अनुसार कुंडली औद्योगिक क्षेत्र में स्थित फैक्टरी में बिस्कुट व गुटखा के रैपर बनाने का कार्य किया जाता है। इस फैक्टरी में बीती रात करीब 1 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगी देख आस-पास के लोगों ने फायर ब्रिगेड व फैक्टरी मालिक को घटना बारे अवगत करवाया। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 6 गाडिय़ां मौके पर पहुंचीं। फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों को आग पर काबू पाने में करीब 8 घंटे तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

आग के अधिक फैलने से आस-पास स्थित बिल्डिंग को एहतियात के तौर पर खाली करवा लिया गया। वहीं फैक्टरी में लगी आग से निकले धुएं से भी लोगों को काफी दिक्कतें हुई। इस दौरान फैक्टरी में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।

Advertising