Pics: खुद की दुकाने बंद कर लोगों ने लगाया जाम, पढ़े क्यों

punjabkesari.in Tuesday, May 05, 2015 - 04:46 PM (IST)

गोहाना: गोहाना शहर में उठ रही धूल से परेशान होकर दुकानदारों ने गोहाना रोहतक रोड बस स्टेंड के पास जाम लगाया। 

दुकानदारों का कहना है कि गोहाना रोहतक रोड पर पिछले कई दिनों से सड़क को बनाने का काम चल रहा है जिसके चलते यहां सारा दिन धूल उड़ती रहती है। धूल के चलते यहां पर बैठना मुश्किल हो गया है और इसको लेकर वो कई बार शिकायत भी कर चुके है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होता देख आज मजबूर होकर सभी दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकान बंद कर रोड पर जाम लगा दिया और सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। 

रोड जाम के चलते वाहनों की दोनों तरफ लंबी-लंबी लाइनें लग है। वहीं जाम की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया और जाम लगा रहे दुकानदारों को समझा भुजा कर जाम को खुलवाया और दुकानदारों की समस्या को जल्द ही हल करवाने की बात कही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News