भवन के मालिक ने अपने परिवार के साथ बैंक के बाहर किया धरणा

Tuesday, May 05, 2015 - 02:13 PM (IST)

गोहाना (पवन राठी): गोहाना के महावीर चौक स्थित इलाहाबाद बैंक के बाहर भवन के मालिक अपने परिवार के साथ धरने पर बैठ गया और बैंक प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

इतना ही नहीं भवन के मालिक ने बैंक के मैनेजर पर अधिकारियों से समझौता करवाने के नाम पर 1 लाख रुपए मांगने का भी आरोप लगा।  इससे पहले भी भवन के मालिक ने बैंक को ताला लगा दिया था। बैंक पर ताला जड़ने से उपभोक्ताओं को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बैंक मैनेजर ने इसकी शिकायत पुलिस को दी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बैंक का ताला तुड़वाया, जिसके बाद कर्मचारियों ने राहत की सांस ली। 

इस बारे में बिल्डिंग के मालिक बलजीत सिह दांगी ने बताया कि ये बिल्डिंग उनकी पत्नी सावित्री दाँगी के नाम पर है। इस बिल्डिंग को उसने 24-11-1998 को इलाहाबाद बैंक को 15 साल के लिए कियाए पर दी थी, जिसका एग्रीमेंट भी करवाया गया था जो 2013 में समय पूरा हो गया। 

बैंक के एग्रीमेंट का समय पूरा होने के बाद बैंक की तरफ से इसको खाली नहीं किया गया। बैंक की बिल्डिंग को खाली करवाने के लिए उसने पिछले 2 साल के दौरान कईं बार बैंक अधिकारियों को लीगल नोटिस भी भेजा है, लेकिन अभी तक बैंक की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला, जिस के चलते उसने 2 महीने पहले भी बैंक को ताला लगा दिया था, जिसके बाद बैंक अधिकारियों ने उसे महिने का समय दिया था। 

 

 

Advertising