अब रेलवे की अनारक्षित टिकट मोबाइल से होगी बुक

Monday, May 04, 2015 - 02:39 PM (IST)

अम्बाला शहर (रीटा शर्मा): रेलवे की अनारक्षित टिकट अब अपने मोबाइल से भी बुक करवा सकेंगे। इसके लिए टिकट काऊंटर पर लाइनों में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी और न ही नकद भुगतान की। अब रेलवे द्वारा हाल ही में यू.टी.एस. मोबाइल एप लांच किया गया। जिसमें अनारक्षित टिकट को भी मोबाइल एप द्वारा घर बैठे ही रेलवे की टिकट बुक करवा सकेंगे।

ऐसा होने से यात्रियों को कम खर्च व बिना परेशानी के ही अनारक्षित टिकट मिल जाएगी। फिलहाल यह सुविधा मुंबई, चेन्नई, कोलकाता व दिल्ली जैसे बड़े शहरों में है लेकिन यात्रियों की सुविधा के लिए आने वाले कुछ ही समय में यह सुविधा पूरे देश में दी जाएगी ताकि यात्री मोबाइल एप के जरिए घर से ही अपनी टिकट बुक करवाकर चल सकें।

Advertising