गिरदावरी में हो रहा बड़ा घालमेल : कुलदीप

punjabkesari.in Monday, May 04, 2015 - 05:03 AM (IST)

हिसार : हजकां अध्यक्ष कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि प्राकृतिक आपदा से त्रस्त किसानों को सरकारी मशीनरी की मार भी दोहरा कर रही है। फसलों के नुक्सान के मुआवजे के लिए हुई विशेष गिरदावरी में बड़े पैमाने पर घालमेल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार अपने चहेतों को खुश करने के लिए लाखों रुपए के चैक बांट रही है जबकि वास्तव में पीड़ित किसानों को उनके हक से वंचित किया जा रहा है। वे हिसार, नलवा व आदमपुर हलके में अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों को संबोधित कर रहे थे।

कुलदीप ने कहा कि कई जगह तो ऐसे गंभीर मामले संज्ञान में आए हैं कि जिस व्यक्ति को हजारों रुपए का मुआवजा चैक मिला है, उसके नाम आधा एकड़ जमीन भी नहीं है। सरकार केवल बारिश व ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसलों की गिरदावरी करवा रही है जबकि हिसार, भिवानी, महेंद्रगढ़ व रेवाड़ी जिले में बहुत बड़ा क्षेत्र ऐसा है जिसमें समय पर बारिश न होने के कारण लाखों एकड़ फसल सूखे की भेंट चढ़ गई। सरकार सूखे से प्रभावित क्षेत्र को विशेष गिरदावरी में शामिल करके पीड़ित किसानों को मुआवजा दे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News