फसल खराब होने से आहत किसान ने फंदा लगाकर दी जान

punjabkesari.in Wednesday, Apr 29, 2015 - 12:47 AM (IST)

जींद/हिसार: जींद के साथ सटे गांव पिंडारा में फसल खराब होने से आहत एक किसान ने मंगलवार सुबह अपने मकान में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। 
 
पिंडारा गांव निवासी राजेश गांव के निकट ही खेत में मकान बनाकर रह रहा था और वह 4 एकड़ भूमि का काश्त कर रहा था। जिसमें 2 एकड़ जमीन उसने 38,000 रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से ठेके पर ली हुई थी लेकिन गेहूं की फसल का उत्पादन बहुत कम हुआ और जो फसल खड़ी थी उसमें भी काफी नुक्सान था। मंगलवार सुबह वह खेत से घूम कर लौटा और अपने कमरे में पहुंचकर फंदा लगा लिया। परिजनों ने उसे संभाला तो उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं, हिसार में हांसी के निकटवर्ती देपल में 1 किसान ने खेत में सल्फास का सेवन कर लिया। 
 
किसान को गंभीर अवस्था में हिसार के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां देर शाम उसकी मौत हो गई। परिजनों के अनुसार रणधीर(50) आज खेत गया था जहां बारिश से गेहूं की फसल खराब होने पर उसने खुदकुशी का प्रयास किया। रणधीर ने अपने 2 एकड़ अपनी कृषि भूमि और 8 एकड़  ठेके पर लेकर गेहूं की काश्त की थी। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News