तस्वीरों में देखें: बल्लभगढ़ बस अड्डे को बम से उड़ाने का मिला धमकी भरा पत्र

Saturday, Apr 25, 2015 - 05:55 PM (IST)

बल्लभगढ़ (अनिल राठी): हरियाणा रोडवेज के महाराणा प्रताप जिला बस अड्डा को किसी अज्ञात व्यक्ति ने बम से उड़ाने की धमकी दी है। धमकी भरा पत्र देने वाले ने 4 पेज का पत्र लिखा है और उस पर लश्कर-ए-तोयबा और एक अन्य आतंकी संगठन का नाम लिखा हुआ है। पुलिस ने पत्र के मिलने के बाद बस अड्डा की चैकसी बढा दी है। 

दिखाई दे रहा यह धमकी भरा पत्र लश्कर-ए-तोयबा और आई.आई.एम. आंतकी संगठन के द्वारा दिया गया है। इस पत्र पर नीचे मसरत खान नाम के किसी अज्ञात व्यक्ति का नाम भी लिखा है। उसने पत्र में लिखा है कि आगामी 5 मई को बल्लभगढ का बस अड्डा उडा दिया जाएगा, जिसकी सभी तैयारी हो चुकी है।

इस पत्र से चेतावनी दी गई है कि यदि तुम बचा सको तो बचा लो। हरियाणा रोडवेज के बस अड्डा में इन गेट पर एक गार्ड रूम बना हुआ है, जिसमें किसी ने यह पत्र डाल दिया था, जब सुबह रोडवेज कर्मचारियों ने यह कमरा खोला तो उनकी नजर उस धमकी भरे पत्र पर पड़ी, जिसे लेकर वे बस अड्डा चौकी आए और पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बस अड्डा की चैकसी बड़ा दी है। पुलिस ने तलाशी अभियान भी शुरु कर दिया है।

 
Advertising