अब टुडा की पेशी होगी वीडियों कांफ्रेंसिंग से

punjabkesari.in Saturday, Apr 25, 2015 - 11:45 AM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज): रोहतक में हुए बम धमाकोंं के आरोपी आतंकी अब्दुल करीम टुंडा को आज रोहतक की अदालत में पेश किया गया। न्यायालय ने अब्दुल करीम टुंडा की अगली तारीख 6 जुलाई तय की है। अब टुडा की अगली पेशी वीडियों कांफ्रेंसिंग के जरिए होगी।

1997 में किला रोड व सब्जी मण्डी में 3 बम धमाके हुए थे, जिसमें लगभग 8 लोग घायल हुए थे। जिसमें अब्दुल करीम टुंडा को आरोपी बनाया गया था और सिटी पुलिस ने 22 जनवरी 1997 को एफआईआर नंबर 70 व 71 दर्ज की थी, जिसमें धारा 4, 5 ,7 विस्फोट की धारा व 307 120बी के तहत मामला दर्ज किया गया था। 

दिल्ली पुलिस ने टुंडा को नेपाल बार्डर से गिरफ्तार किया था। उस दौरान दिल्ली पुलिस ने खुलासा किया था कि टुंडा 1996 से 1998 के बीच रोहतक, दिल्ली, पानीपत, सोनीपत, लुधियाना, कानपुर और वाराणसी में हुए बम धमाकों का मास्टरमाइंड था। 

बम बनाते समय हुए धमाके में टुंडा अपना एक हाथ गंवा चुका है।1997 के दौरान वह कराची, केन्या और पश्चिम एशिया के देशों में जाता रहा है। बीते कुछ दशक में वह बांग्लादेश और पाकिस्तान में अपनी भूमिका दर्ज कराता रहा है। 2000 से 2005 तक माना जाता था कि टुंडा मर चुका है, लेकिन 2005 में अब्दुल रजाक मसूद की गिरफ्तारी के बाद खुलासा हुआ कि टुंडा जिंदा है। टुंडा के वकील विनित वर्मा ने बताया कि टुंडा की अगली पेशी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 6 जुलाई को होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News