22 बैंकों में सुरक्षा के बंदोबस्त की ए.सी.पी. ने की जांच

Thursday, Apr 23, 2015 - 05:58 AM (IST)

अम्बाला छावनी (जतिन): अम्बाला-पंचकूला पुलिस कमिश्नर ओ.पी. सिंह व डी.सी.पी. सुरेंद्र पाल सिंह के आदेशों पर ए.सी.पी. जगदीप सिंह व एस.एच.ओ. जगपाल सिंह ने सदर थाना क्षेत्र के 22 बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था को जांचा। कमियां मिलने पर बैंक मैनेजर को हिदायतें दीं। ए.सी.पी. जगदीप सिंह ने बैंक मैनेजर्स को बताया कि यदि कोई बैंक उपभोक्ता बड़ी रकम को बैंक से निकलवाकर ले जा रहा है तो उस उपभोक्ता को बताएं कि नकदी ले जाने के लिए पुलिस सुरक्षा जरूर लें। 
 
सभी बैंकों में लगने वाले सी.सी.टी.वी. कैमरे अच्छी तकनीक के होने चाहिएं जिसकी रिकार्ड में आने वाले व्यक्ति का चेहरा बिल्कुल साफ देखा जा सके और बैंक की रिकाॄडग 24 घंटे होनी चाहिए। एस.एच.ओ. ने बताया कि अधिक राशि निकलवाने के दौरान उपभोक्ता पुलिस की सुरक्षा जरूर लेकर जाए। उन्होंने बताया कि इसके अलावा सदर थाना क्षेत्र में बुधवार 18 वाहनों के चालान व 2 दर्जन से अधिक दोपहिया वाहनों की चैकिंग भी की गई। इसके अलावा कारों में भी चैकिंग की गई। आगे भी इस प्रकार की चैकिंग जारी रहेगी।
Advertising