DJ पर बजाए ऐसे गानें तो खैर नहीं

punjabkesari.in Wednesday, Apr 22, 2015 - 01:44 PM (IST)

हिसार: हिसार जिले के सातरोड़ खास और सतारोड़ खुर्द गांव में मोबाइल डीजे पर फूहड़ और अश्लील गाने बजाने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है। इसका उल्लंघन करने वाले को सजा के तौर पर 11 हजार रुपए जुर्माना भुगतना होगा। यह फैसला दोनों गांव के लोगों की एक संयुक्त पंचायत में लिया गया। मोबाइल डीजे पर फूहड़ और अश्लील गाने बजने से परेशान दोनों गांव की पंचायत की बैठक कल मास्टर प्रहलाद पूनिया की अध्यक्षता में हुई जिसमें सर्व सम्मति से डीजे और शराब बेचने पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया। यह फैसला एक मई से लागू होगा।  
 
पार्षद राजपाल माडू ने बताया कि गलियों में मोबाइल डीजे पर अश्लील गाने बजने से सामाजिक तानाबाना बिगड़ रहा है। गांव की बहू-बेटियां घर से बाहर नहीं निकल पाती हैं। प्रशासन की निर्धारित समय सीमा के भीतर धर्मशाला में डीजे चला सकते हैं लेकिन गलियों में मोबाइल डीजे बजाने पर 11 हजार रुपए जुर्माना भरना पड़ेगा। इसके अलावा गांव में अब खुर्दे पर शराब की बिक्री नहीं होने दी जाएगी। इसके खिलाफ पंचायत कड़ी कार्रवाई करेगी। शराब की बिक्री की सिर्फ सरकारी निर्धारित ठेके पर होगी। पंचायत के इन फैसलों पर ग्रामीणों ने हाथ खड़े करके सर्वसम्मति से मुहर लगा दी।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News