चंदू माजरा बोले, राहुल बहा रहे मगरमच्छ के आंसू

Friday, Apr 17, 2015 - 03:46 PM (IST)

अंबाला ( कमल मिड्ढा): कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी के दो माह बाद दिल्ली वापिस लौटने के बाद विभिन्न दलों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं। अंबाला पहुंचे शिरोमणी अकाली दल के महासचिव और प्रवक्ता प्रेम सिंह चंदू माजरा ने राहुल की वापिसी पर कहा की वो कहां गुम थे वो वही जाने लेकिन वो यहां रह कर भी गुम रहते हैं।

चंदू माजरा ने राहुल द्वारा किसानों के लिए आवाज उठाने की बात पर कहा कि जब राहुल यहां थे तब भी किसान कमजोर हुआ। माजरा ने कहा की अब तो मगरमछ के आंसू बहाने वाली बात है। चंदू माजरा ने बीते सालों में कृषि के क्षेत्र में हुई त्रासदी का सारा ठीकरा कांग्रेस के ऊपर फोड़ डाला।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर चंदू माजरा ने उनकी तारीफ करते हुए कहा की मोदी जो किसानों के लिए कर रहे हैं वो तारीफ के काबिल है। जनता पार्टी में छह पार्टियों के विलय पर चंदू माजरा ने कहा की इससे एनडीए को कोई फर्क नहीं पड़ता।

Advertising