बाबा रामदेव देंगे PT टीचरों को ट्रेनिंग: अनिल विज

Friday, Apr 17, 2015 - 04:29 PM (IST)

अंबाला: हरियाणा के स्वास्थ्य, खेल एव युवा कार्यक्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि योग गुरु बाबा रामदेव शीघ्र ही राज्य के सरकारी स्कूलों के पीटी अध्यापकों को योग का प्रशिक्षण देंगे। विज ने यहां बताया कि योग के प्रति लोगों की दिलचस्पी बढ़ाने के लिए बाबा रामदेव को हरियाणा का ब्रांड एबैंसडर बनाया गया है।

युवा शक्ति को रचनात्मक गतिविधियों में लगाकर समाज और देश के विकास में इस्तेमाल करने के उद्देश्य से शीघ्र ही युवा नीति भी तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि युवा जितने अधिक संस्कारवान तथा शिक्षित होंगे देश उतनी ही तीव्र गति से विकास करेगा। हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य है जहां युवा नीति तैयार की जा रही है।

खेल और योग के प्रति युवाओं तथा नागरिकों का रूझान बढ़ाने के लिए सभी 6500 गांवों में योगशालाएं स्थापित की जाएंगी जिसके प्रथम चरण में इस वर्ष 1050 गांवो में ऐसी योगशालाओं का निर्माण होगा। इसके अलावा छोटी आयु से ही बच्चों को योग के साथ जोड़ने के लिए स्कूलों के पाठ्यक्रम में भी योग को शामिल किया जाएगा और प्रत्येक विद्यालय में प्रात:कालीन सभा के समय बच्चों को योग अनिवार्य किया जाएगा।

Advertising