32 सालों बाद घर मे गूंजी किलकारी

Friday, Apr 17, 2015 - 05:16 AM (IST)

सिरसा : 32 सालों से निसंतानता का दुख झेल रही गांव बप्पां की ढाणी सवाईपुर निवासी अमरजीत कौर पत्नी हरबंस सिंह की मानों मनचाही मुराद पूरी हो गई है। पिछले महीने उन्होंने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। आज दम्पति अपने बच्चे सहित सर्कुलर रोड पर स्थित एपेक्स अस्पताल एंड टैस्ट ट्यूब बेबी सैंटर में पहुंचे तथा डा. आर.के. मेहता व डा. मनीषा मेहता का आभार जताया। 32 सालों से संतान न होने की जो पीड़ा उन्होंने झेली है, उसे केवल वे ही जानती हैं।

हरबंस सिंह व उनकी पत्नी की खुशी छिपाए नहीं छुप रही थी। इस अवसर पर एपेक्स अस्पताल के प्रबंध निदेशक डा. आर.के. मेहता व महिला रोग विशेषज्ञ डा. मनीषा मेहता ने बताया कि आई.वी.एफ. यानी टैस्ट ट्यूब बेबी इलाज एक ऐसी तकनीक है, जिसके द्वारा लंबे अर्से से निसंतान दम्पति भी संतान का सुख पा सकते हैं। बड़ी उम्र में हर प्रकार से हताश हो चुके दम्पति भी मां बाप बन सकते हैं। ऐसा ही उदाहरण है अमरजीत कौर पत्नी हरबंस सिंह। शादी के 32 साल बीत जाने के बाद भी इस दम्पति को संतान सुख पाने के लिए किसी भी इलाज से कोई लाभ नहीं हुआ।  

Advertising