इस युवती की हिम्मत देख आप भी रह जाएंगे हैरान

Tuesday, Apr 14, 2015 - 05:01 PM (IST)

अंबाला: हरियाणा के अंबाला के रहने वाली मालती शर्मा की हिम्मत देख आप भी हैरान रह जाएंगे।

दरअसल, मालती शर्मा पिछले 24 साल से थैलीसीमिया बीमारी से पीड़ित है। इस घातक व जानलेवा बीमारी से पीड़ित होने के बावजूद उसने जीने की आस नहीं छोड़ी।

मालती का कहना है कि वह जब 6 साल की थी तब उसे यह बीमारी हुई थी। उसके बाद से ही वह इस बीमारी जूझ रही है। इतना ही नहीं परिवार में वह दो बहनें थी। जो उससे छोटी शुभिया थी, जिसे मात्र दो साल की उम्र में यह बीमारी लग चुकी थी और नौ साल की उम्र में उसकी इस बीमारी के कारण मौत हो गई थी।

मालती का कहना है कि करीब 20 दिन बाद उसे 2 यूनिट खून चढ़ने के साथ-साथ दवाइयां भी पी.जी.आई. से लेकर आनी पड़ती है, जिस पर करीब 15 हजार रुपए की राशि खर्च हो जाती है। 24 साल से उसे पर करीब 10 लाख से अधिक उसके माता-पिता ने खर्च कर दिया है। इलाज पीजीआई चंडीगढ़ में ही कराना पड़ता है।

आपको बता दें, थैलीसीमिया एक जानलेवा बीमारी है, जिस प्रकार से पोलियो, एड्स व कैंसर जैसी बीमारी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। उसी प्रकार से थैलीसीमिया भी शरीर में रक्त को समाप्त करने वाली एक जानलेवा बीमारी है। यह 2 प्रकार की होती है, एक थैलीसीमिया माइनर, दूसरा थैलीसीमिया मेजर।

Advertising