Watch Video: राईस मिल में पेमेंट लेने आए आढ़ती की मौत
punjabkesari.in Tuesday, Mar 31, 2015 - 02:22 PM (IST)

यमुनानगर: यमुनानगर के गुमथला गांव में यमुना राईस मिल में अपनी 60 लाख की पेमेंट लेने आए एक आढ़ती की राईस मिल में संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतक आढ़ती के परिवार वाले इस मामले को हत्या बता रहे है।
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू करते हुए एफ.एस.एल. टीम को मौके पर भेज अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। बहरहाल राईस मिल संचालक का मौके पर न होना और न ही इस मामले में कुछ बात करना इस मामले को संदिग्ध बना रहे है।