बीरेंद्र की पत्नी का विपक्ष को जवाब, बच्चा पैदा होते नहीं चलने लगता

Monday, Mar 30, 2015 - 03:30 PM (IST)

जींद: उचाना से विधायक प्रेमलता ने कहा कि जब गुर्जरों, यादवों को आरक्षण मिल सकता है तो जाट समाज को क्यों आरक्षण नहीं मिल सकता। बीरेंद्र सिंह की पत्नी प्रेमलता गत रविवार को उचाना की कपास मंडी में पत्रकारों से बातचीत कर रही थी। रविवार को ही प्रेमलत्ता ने किसान सेवा केंद्र में व्यापारियों की बैठक को संबोधित किया।

इससे पूर्व डूमरखा कलां, डूमरखां खुर्द, छातर गांव में भी ग्रामीणों को संबोधित किया। विपक्ष के भाजपा पर वायदे पूरा न करने के बयानों पर चुटकी लेते हुए प्रेमलता ने कहा कि बच्चा जब पैदा होता है तब वह भी पैदल चलने में कुछ समय लेता है। अभी सरकार को कुछ महीने ही हुए हैं। हर वायदा पूरा होगा, इतने विकास कार्य होंगे कि विपक्ष देखता रह जाएगा। अगले पांच साल भी हमारे होंगे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा बिना भेदभाव के विकास कार्य करवाएगी। अगले महीने प्रदेश सरकारी नौकरियां भी निकालेगी और बेरोजगारों को योग्यता के आधार पर रोजगार देने का काम किया जाएगा। प्रेमलता ने कहा कि 12 अप्रैल को साईं मंदिर के पास मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की जनसभा प्रस्तावित है। यह दिन उचाना के लिए एेतिहासिक होगा।

Advertising