डंपर के नीचे छुपना पड़ा महंगा

Monday, Mar 30, 2015 - 06:07 AM (IST)

फरीदाबाद(सूरजमल): नहरपार इलाके के सेक्टर 88 में एक निर्माणाधीन इमारत के पास बरसात से बचने कुछ मजदूरों को एक डंपर के नीचे छुपना भारी पड़ गया। उसीa दौरान चालक ने डंपर को चला दिया। जिसकी चपेट में आकर एक महिला और उसके पांच साल के बच्चे की मौत हो गई। जबकि अन्य तीन मजदूर घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है। मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल भेज दिए गए है। जानकारी के मुताबिक नहरपार इलाके के सेक्टर 87 में एक स्कूल की बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा है।

जिसमें यूपी के महुआ जिले के रहने वाले मजदूर काम कर रहे है। सभी मजदूर अपने परिवार के साथ यहां रहे हैं। मजदूर साइट के निकट ही झुग्गी बनाकर रहते हैं। अन्य दिनों की तरह रविवार को भी मजदूर काम में जुटे हुए थे। अचानक दोपहर बाद बरसात आ गई। जिससे बचने के लिए मजदूर इधर-उधर छिप गए। जबकि 25 वर्षीय रामचरण अपनी 23 वर्षीय पत्नी ममता व एक साल के बेटे अजय को लेकर वहां पर खड़े हाइवा डंपर के नीचे जाकर छिप गया। इसी बीच वहां पर इनके साथी फूलचंद व उसकी पत्नी भागवती भी आ गई। ये सभी बरसात के समय डंपर के नीचे छिपे बैठे हुए थे। आरोप है कि तभी अचानक डंपर का चालक वहां पर पहुंच गया और उसने डंपर को स्टार्ट कर बैक करना शुरू कर दिया। ये लोग बाहर निकलने के लिए भागने लगे।

तभी रामचरण की पत्नी ममता व उसके बेटे अजय को डंपर ने कुचल दिया। जबकि रामचरण, फूलचंद व उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे को अंजाम देने के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर खेड़ी पुलिस चौकी इंचार्ज ब्रह्मदत्त पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और डंपर को कब्जे में ले लिया। घायलों व मृतकों को बीके अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Advertising