सरकार के खिलाफ फूटा किसानों का गुस्सा, हाईवे किया जाम

punjabkesari.in Tuesday, Mar 10, 2015 - 02:24 PM (IST)

सोनीपत (पवन राठी): स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू करवाने की मांग को लेकर गोहाना में इकट्ठे हुए सैंकड़ों किसानों ने रोहतक-पानीपत रोड पर नैशनल हाईवे 71A  पर जाम लगा दिया जिसरके चलते वहां वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग गईं। जाम की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और किसानों को गिरफ्तार किया।

विरोध कर रहे किसानों ने कहा कि वे स्वामीनाथन रिपोर्ट को सरकार से लागू करवाने के लिए अपना संघर्ष आगे भी जारी रखेंगे। किसानों ने कहा कि भाजपा आज अपने वायदों से मुकर रही है जबकि सत्ता में आने से पहले सरकार ने वायदा किया था कि वह किसानों के हित में काम करेगी, जबकि अब सरकार को बने आठ माह हो चुके हैं लेकिन  सरकार ने किसानों की मांगों को पूरा नहीं किया है। वहीं किसानों की गिरफ्तारी पर डीएसपी सतीश कुमार ने बताया कि किसानों ने नैशनल हाइवे पर जाम लगा दिया था, जिस कारण उन्हें गिरफ्तार करना पड़ा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News