रोहतक छेड़छाड़ मामला: ''बहादुर बहनों'' पर RTI में सनसनीखेज खुलासा

Wednesday, Mar 04, 2015 - 04:42 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज): रोहतक में चलती बस में सोनीपत के खुर्द गांव की दो बहनों के साथ हुई छेड़छाड़ का मामला आए दिन नया तूल पकड़ता जा रहा है। दोनों बहनों के मामले में आरटीआई में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पूजा व आरती ने शादी का झूठा प्रमाण पत्र देकर माइग्रेशन करवाया था।

आरोपी युवकों के एडवोकेट प्रदीप मलिक की ओर से आरटीआई लगाई गई थी। आज वकील ने प्रैस कांफ्रैंस कर दस्तावेज पेश किए। दरअसल दोनों बहने पहले सोनीपत के खरखौदा के कन्या कॉलेज में पढ़ती थी और फिर रोहतक के राजकीय महिला महाविद्यालय में इन्होंने एडमिशन लेने के लिए झूठा माइग्रेशन प्रमाण पत्र बनवाया जिसमें इन्होंने कहा कि इनकी शादी होने वाली है और शादी के बाद वे रोहतक में ही रहेंगी।

यही नहीं दोनों बहनों ने एक झूठा  शादी का कार्ड भी बनवाया और उस पर पूजा ने दीपक और आरती ने प्रवीन नामक युवकों को अपना पति बताया। आरोपी युवकों के वकील ने मांग की कि दोनों बहनों पर एफ.आई.आर दर्ज हो और उनका एडमिशन भी रद्द किया जाए। वहीं रोहतक के राजकीय महिला महाविद्यालय के एडमिशन फार्म में दोनों बहनों ने खुद को अविवाहित बताया है।

 
 
 
Advertising