संत गोपाल दास की अदालत में हुई पेशी

punjabkesari.in Wednesday, Mar 04, 2015 - 03:43 AM (IST)

करनाल(चावला): रेल ट्रैक पर पिछले साल संत गोपाल दास द्वारा 5 गांवों के किसानों के साथ मिलकर धरना देने के आरोप में आज संत गोपाल दास को करनाल की एक अदालत में पेशी पर लाया गया। दिल्ली पुलिस उन्हें तिहाड़ जेल से लेकर करनाल की अदालत में पहुंची। उनके खिलाफ करनाल की 2 अदालतों में विभिन्न धाराओं को लेकर 2 मामले चल रहे हैं। अलग-अलग अदालतों में उन्हें दिल्ली पुलिस द्वारा पेश किया गया।

उन्हें न्यायाधीश तरूनुम खान की अदालत में पेश किया गया। इसके अलावा जमानत पर रिहा हुए करीब 80 ग्रामीणों को भी अदालत में पेश किया गया। पुलिस ने बीते साल संत गोपाल दास समेत 80 ग्रामीणों के खिलाफ रेलवे की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। पेशी के बाद दिल्ली पुलिस संत गोपाल दास को वापस दिल्ली की तिहाड़ जेल ले गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News